khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Anabell एक सच्ची घाटना

Anabell

एक सच्ची घाटना

एक छोटी सी प्यारी गुडिया के साथ कोई भी बच्चा खेलना चाहेगा परन्तु "Anabell" नाम की गुडिया से बड़े-बड़े भी दूर भागते हैं। कहा जाता है कि गुडिया में शैतानी आत्मा का वास है जो इसके मालिक को खत्म कर देती है। 

इस गुडिया की कहानी वर्ष 1970 में शुरू होती है जबकि एक महिला अपनी बेटी डोना के लिए उसके जन्मदिन पर एक प्यारी सी लेकिन एंटिक दिखने वाली गुडिया लाती है। डोना अपनी गुडिया को कमरे में सजा देती है।कुछ दिनों बाद उसे ये महसूस होने लगता है कि गुड़िया अपनी जगह से दूसरी जगह चले जाती है / 

जैसे कि अगर वह उस गुड़िया को पलंग में छोड़ कर जाती थी ओर उसके कॉलेज से आने पर वह गुड़िया उसे अपने सोफे पर मिलती थी /वह उस गुडिया में मूवमेंट महसूस करने लगती है। घर में अजीबोगरीब हरकतें शुरू हो जाती है। वहां कमरे पर खून से लिखे मैसेज मिलने लगते हैं। 

गुडिया अपनी जगह पर रखी रखी घूम जाती। बाद में एक आत्माओं से बात करने वाले व्यक्ति को बुलाने पर मालूम हुआ कि उस गुडिया में एक 7 साल की बच्ची की आत्मा है ।उस तांत्रिक वारेन के ज़रिए ये उस गुड़िया से बात करती है तो गुड़िया यह बताती है कि जिस जगह ये लोग रहती है उसी जगह इसकी मौत हुई थी 

तो गुड़िया इन लोगो से पूछती है कि क्या मैं यहाँ रह सकती हूं / ये दोनों लडकिया बाहुत अच्छी थी इन्होंने उसे अपने साथ रहने की इजाज़त दी थी इसके बाद कई लोगों ने इस गुडिया के भूत को भगाने की कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें नाकाम  हो गई। यहां तक कि गुडिया ने कई लोगों की जान भी ले ली। इसके बाद एक पादरी फादर कुक तथा तांत्रिक वारेन ने इस हॉन्टेड डॉल पर मंत्रों का प्रयोग कर उसे एक कांच के शोकेस में बंद कर दिया और शोकेस को मंत्रों द्वारा बांध दिया ताकि शैतानी आत्मा फिर से बाहर नहीं आ सके। आज भी यह गुडिया उसी शोकेस में रखी हुई है जहां आने जाने वाले लोग उसे बाहर से देख सकते हैं लेकिन उन्हें उस गुडिया को अथवा उसके शोकेस को छूने की इजाजत नहीं है।

इस घटना के ऊपर एक हॉलीवुड मूवी दर्शायी गयी है जो की 3 August 2013 को रिलीज़ की गयी थी जिसका नाम कंजूरिंग है. (The Conjuring)                                                     @Rehman

#HorrorStory, #DarawniKahani, #LatestNews, #HindiKahani, #KahaniyoKiDuniya, #SacchiGhatnaye, #BaccgeDurRahe, #AdultStory, #bestnewschannelforworldnews, #channelnewsasiaworldnews, #newsworldindiahindinewschannel, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews,

1 Comments

Previous Post Next Post