khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: नकली बीड़ी फैक्ट्री का खुलासा, गोहलपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़


जबलपुर। गोहलपुर थाना पुलिस ने एक बड़े नकली बीड़ी कारखाने का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से घर पर ही बीड़ी बनाकर न्यू कैलकुलेटर कंपनी के नाम पर बाजार में सप्लाई कर रहा था। खास बात यह है कि जिस कंपनी के नाम से बीड़ी पैक की जा रही थी, वह रजिस्टर्ड नहीं थी, और पूरी प्रक्रिया अवैध रूप से अंजाम दी जा रही थी।

जानकारी विस्तार से 

गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि नालबंद मोहल्ला निवासी शाहनवाज हुसैन अपने घर में नकली “न्यू कैलकुलेटर बीड़ी” का उत्पादन और बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस पहुंची, एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने अपना नाम शाहनवाज हुसैन (32 वर्ष) बताया। पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नकली बीड़ियां बरामद की गईं। पुलिस को मौके से: 275 पैकेट तैयार बीड़ी (हर पैकेट में 20 छोटे बंडल), 5 किलो खुली (बिना पैकिंग की) बीड़ी, 40 खाली पैकेट (न्यू कैलकुलेटर कंपनी ब्रांड)

दो पंचिंग मशीनें मिलीं, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। घर पर ही करता था उत्पादन पूछताछ में शाहनवाज ने बताया कि वह घर पर ही बीड़ियों का निर्माण करता था। उसने बाजार से नकली पैकेट्स छपवाए और वहीं पर बीड़ियों की पैकिंग कर बिक्री कर रहा था। कंपनी का नाम फर्जी था और किसी अधिकृत रजिस्ट्रेशन के बिना वह यह काम कर रहा था। गोहलपुर पुलिस ने शाहनवाज हुसैन के खिलाफ धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट 1957 एवं 103 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रितेश पांडे के साथ उप निरीक्षक अंबुज पांडे, आरक्षक दिनेश दुबे, समरेन्द्र, संजय, आलोक, अभिरंजन, गोपाल, लालजी, महिला आरक्षक दीक्षा की अहम भूमिका रही। इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चा है और स्थानीय नागरिकों ने नकली उत्पादों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार निगरानी जारी रहेगी। यह कार्रवाई न केवल एक फर्जी ब्रांड के भंडाफोड़ का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे घरों में बैठे कुछ लोग अवैध रूप से कारोबार कर आम जनता की सेहत और बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post