जूते के अंदर छुपा था 4 फीट लंबा सांप, फिर क्या हुआ मालिक का हाल, देखे विडियो
#4 feet long snake was hidden inside the shoe, then what happened, see the video of the owner
खुशी टाइम्स : जबलपुर में नेशनल हाईवे स्थित कुशनेर में दुकान संचालक के यहां 3 दिन से सांप डेरा जमाया हुआ था। जिससे दुकान में अफरा-तफरी का माहौल रहता था। जिसके बाद दुकान संचालक ने सर्प विशेषज्ञों को सूचना दी। जहां दुकान में सांप को तलाशा गया। सांप काफी तलाशने के बावजूद भी नहीं मिल रहा था। वहीं देखा गया कि सांप जूते के अंदर घुसा हुआ था। जो कि 4 फुट का लंबा सांप था। सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक जूते के अंदर बैठा साफ दामन प्रजाति का था। जो ज्यादा जहरीला नहीं होता है। वही सांप को जूते से निकाल कर रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया। वही दुकानदार का कहना है कि वह 3 दिनों से सांप से परेशान था सांप बार-बार दिखता था और गायब हो जाता था जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत सर्प विशेषज्ञों से की थी जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ और उनकी टीम उनके पास पहुंची और सांप उन्होंने पकड़ लिया है वहीं सांप दुकान में पड़े हुए एक जूते में घुस गया था सांप करीब 4 फीट लंबा था जिसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है
देखे विडियो :
Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage