कमरे से आ रही थी लाश की दुर्गंध , दरवाज़ा तोड़कर देखा तो मिली पत्नी की लाश, पढ़िए पूरी खबर


जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके में एक घर में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, मृत महिला अपने पति के साथ एक कमरे में रहती थी, और आखिरी बार दोनों को रविवार को देखा गया था। जानकारी के मुताबिक सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, कि बस्ती में बने एक घर के कमरे से दुर्गंध आ रही है और दरवाजा बाहर से बंद है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो हरे रंग की साड़ी पहने एक महिला की लाश पड़ी हुई थी, जिसके शरीर में कीड़े लग चुके थे। माना जा रहा है कि महिला की मौत दो दिन पहले हो चुकी है और उसका पति उसे छोड़कर चला गया है। बहरहाल पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके, वहीं उसके साथ रहने वाले पति की तलाश शुरू कर दी है।

#jabalpur,


Post a Comment

Previous Post Next Post