बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों और झाड़ियों में आगजनी की घटनाएं


बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों और झाड़ियों में आगजनी की घटनाएं अब सामने आनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में गढ़ा थाना अंतर्गत स्थित सूपाताल पहाड़ी में पुलिस सूखे पत्तों में अचानक से आग भड़क उठी, स्थानीय जनों ने आग लगने की सूचना नगर निगम के दमकल वाहन को दी और मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। लेकिन कुछ समय बाद आग पुनः भड़क उठी, जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही थी। स्थानीय जनों ने एक बार फिर दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। दमकल कर्मचारियों का कहना था कि आग सूखे पत्तों में लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलती जा रही थी मौके पर दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि सूखे पत्तों में पहुंची चिंगारी से आग भडक गयी होगी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

#jabalpur,

Post a Comment

Previous Post Next Post