
जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में एक बेलगाम जेसीबी चालक ने अपने वाहन से कई लोगों को तक़्कर मारकर घायल कर दिया बताया जाता हैं की जेसिबी चालाक नशे की हालत में था लोगों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश को तो वो लोगों पर भी जेसीबी से हमला करने लगा किए तरह लोग अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए गजतना की सुचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंचे और चालाक की गिरफ्तार किया स्थानीय लोगों का कहना था की जेसीबी वाहन चालक ने एक चार पहिए वाहन को टककर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया
#JCBattack, #jabalpur
Tags
Jabalpur