Jabalpur News: संदिग्ध हालत में युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी


ख़ुशी टाइम्स\जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी विस्तार से

बुधवार दोपहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने मृतक को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान भैया लाल यादव, निवासी करमेता, के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन और क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post