Jabalpur News: हिरन नदी के तेज बहाव में बहा ऑटो, ग्रामीणों ने बचाई चालक की जान


जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, हिरन नदी पर बने पुल से गुजरते समय एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बह गया। देखते ही देखते ऑटो बीच धारा में फँस गया। हालात गंभीर होते देख मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत दौड़े और साहस दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि समय रहते बचाव हो गया, वरना यह घटना बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में यह पुल हर साल लगभग चार महीने तक पानी में डूबा रहता है। मजबूरी में लोगों को जान जोखिम में डालकर इसे पार करना पड़ता है। अब तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। मरीजों को अस्पताल ले जाने से लेकर बच्चों को स्कूल भेजने तक हर काम प्रभावित होता है। बरसात में सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट जाता है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। ताज़ा घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है और उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां ऊँचा पुल बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके और ग्रामीणों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post