
खुशी टाइम्स\भोपाल। राजधानी के पॉश कोहेफिजा इलाके में हुए सोना चोरी के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कांग्रेस नेता यासिर अहमद के घर में काम करने वाली नौकरानी तान्या भार्गव ने करीब ₹6 लाख मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर उन्हें अपने बॉयफ्रेंड आशीष तोरण के नागपुर स्थित घर में छिपा दिया था।
जानकारी विस्तार से
चोरी की वारदात कुछ दिन पहले यासिर अहमद के घर में हुई थी। पुलिस को शुरू में ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन संदेह की सुई घर में काम करने वाली नौकरानी की ओर गई। जब उससे पूछताछ करने की कोशिश हुई तो वह फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में तान्या भार्गव ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने पूरे प्लान के तहत जेवरात चोरी कर नागपुर में आशीष तोरण के घर छिपा दिए थे। कबूलनामे के बाद कोहेफिजा थाना पुलिस की टीम तत्काल नागपुर पहुंची और वहां से चोरी किया गया पूरा सोना बरामद कर लिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भोपाल पुलिस की बड़ी उपलब्धि है, जिसमें न सिर्फ चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि अंतरराज्यीय सीमा पार जाकर सफलता पूर्वक माल की बरामदगी भी की गई। आरोपी नौकरानी को भोपाल लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Bhopal