Jabalpur News: बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इंकार करने पर पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


खुशी टाइम्स\जबलपुर।
तैयब अली चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब बिना हेलमेट आए कुछ युवकों को पेट्रोल देने से मना किया गया। नाराज युवकों ने पंप कर्मी से जमकर मारपीट की। आरोप है कि 4 से 5 हमलावरों ने पंप में रखे फायर एक्सटिंग्विशर से कर्मचारी के सिर पर वार करने की भी कोशिश की। मारपीट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी विस्तार से 

घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपियों को कर्मचारी से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। पेट्रोल पंप संचालक असगर अली ने बताया कि जिले में कलेक्टर के आदेश के तहत बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इसी नियम का पालन करते हुए कर्मचारी ने पेट्रोल देने से मना किया, जिसके बाद यह हमला हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। संचालक का कहना है कि आए दिन विवाद की घटनाएं होने के कारण कई कर्मचारी नौकरी छोड़ चुके हैं। अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए, तो ऐसे हालात में कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post