Jabalpur News: बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने पर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर


जबलपुर। शहर में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला बिना पंजीयन के क्लीनिक संचालित करने और अवैध तरीके से इलाज करने से जुड़ा है। कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई।

जानकारी विस्तार से 

,रामपुर के दुर्गा नगर स्थित पांडेय क्लीनिक का संचालन डॉ. महेंद्र पांडेय कर रहे थे। 19 मई को गरूड़ दल की टीम ने यहां छापा मारा था, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि क्लीनिक का कोई वैध पंजीयन नहीं है और यहां मरीजों का इलाज अवैध रूप से एलोपैथी दवाओं से किया जा रहा था। इसके साथ ही, बायोमेडिकल वेस्ट के संग्रहण और निपटान की भी कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। कचरे का रिकॉर्ड भी नहीं रखा जा रहा था, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरा बढ़ रहा था। सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर पुलिस ने डॉ. पांडेय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post