khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

प्रेम विवाह से नाराज होने से गांव लौटे दामाद की पीट-पीटकर हत्या


प्रेम विवाह कर शिवपुरी में रह रहे युवक की 19 अगस्त की रात गांव आने पर लड़की के परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित स्वजन ने पहले बेलगढ़ा और फिर भितरवार थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम किया। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी  विस्तार से 

बेलगढ़ा थाना क्षेत्र ग्राम हरसी निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ करुआ बाथम पुत्र देवीलाल बाथम ने जनवरी 2025 में अपने ही गांव की युवती शिवानी झा पुत्री द्वारिका प्रसाद झा से कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के बाद दोनों डबरा और शिवपुरी में रह रहे थे। 19 अगस्त को अपनी शादी की पहली सालगिरह पर ओमप्रकाश पत्नी के साथ गांव लौटा। तभी लड़की पक्ष के परिजन, जो इस विवाह से नाराज थे, ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि लड़की के पिता ने पहले ही दोनों को गांव न आने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद जब दंपती गांव पहुंचे तो हमला कर दिया गया। घटना के बाद गुस्साए स्वजनों ने शव रखकर पहले बेलगढ़ा और फिर भितरवार थाने के सामने चक्काजाम किया। पुलिस ने अब मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post