khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: कुएं में मिली पत्नी और बच्चो की लाश, पति गए थे मथुरा धार्मिक यात्रा पर

  • पति मथुरा धार्मिक यात्रा पर, जाते वक्त पत्नी ने कहा था- "मेकअप का सामान लेते आना"

ख़ुशी टाइम्स\शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक और रहस्य से घिरी हुई घटना सामने आई है। जोरई गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों 28 वर्षीय महिला, उसकी 4 वर्षीय बेटी और 8 महीने के मासूम बेटे के शव घर के पास बने कुएं में मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है, हत्या या कोई हादसा। हर किसी के मन में यही सवाल है आख़िर ऐसा क्या हुआ कि एक मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में जा पहुंची?

जानकारी विस्तार से

मृतका की पहचान पिंकी बघेल (28) के रूप में हुई है बच्चों के नाम 4 वर्षीय राधिका और 8 महीने का आनंद बताया गया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला का पति एक दिन पहले ही मथुरा धार्मिक यात्रा के लिए गया था। उसका कहना है कि "हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था, मैं तो खुशी-खुशी मथुरा गया था, ये सब क्या हो गया, समझ नहीं आ रहा,"पति ने बयान में कहा। गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग पानी भरने के लिए जब कुएं पर पहुंचे, तो उन्हें एक साथ तीन शव तैरते हुए दिखे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा गया पुलिस हर एंगल से कर रही जांच घटना के बाद से पुलिस इसे केवल आत्महत्या मानकर नहीं चल रही है। बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि"हम हर संभव एंगल से जांच कर रहे हैं। यह हत्या हो सकती है, आत्महत्या या फिर कोई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना भी।" पुलिस ने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों के कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिए हैं और महिला की मानसिक स्थिति, घरेलू माहौल तथा अन्य संभावनाओं पर भी पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post