Jabalpur News: शादी से इंकार के चलते युवती ने लगाई युवक के फ्लैट पर आग, जल गया पूरा सामान


ख़ुशी टाइम्स\ जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र के कुदवारी अमखेरा स्थित पीएम आवास के एक फ्लैट में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती ने युवक से शादी की जिद में पहले जमकर हंगामा किया और फिर पेट्रोल डालकर फ्लैट में आग लगा दी। इस घटना में फ्लैट के भीतर रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी विस्तार से

पुलिस के अनुसार, फ्लैट नंबर-303 में रहने वाले प्रकाश सोनी के बेटे की मुलाकात कुछ समय पूर्व (बदला हुआ नाम) सोनाली नामक एक युवती से हुई थी, जो कि एक फूड डिलीवरी कंपनी में कार्यरत युवक को स्टेशन तक छोड़ने को कहकर संपर्क में आई थी। स्टेशन छोड़ने के बाद युवती ने युवक को अपना मोबाइल नंबर दिया और इसके बाद लगातार संपर्क में रहने लगी। युवक के अनुसार, सोनाली कुछ समय से उस पर शादी का दबाव बना रही थी और कई बार फ्लैट पर भी बिना बताए पहुंच जाती थी। युवक द्वारा इनकार किए जाने पर नेहा ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। गुरुवार रात सोनाली पेट्रोल की बोतल लेकर युवक के फ्लैट पर पहुंची और गुस्से में आकर हंगामा करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि फ्लैट में रखे सारे सामान को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाई। पुलिस ने सोनाली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में युवक का भी बयान दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post