ख़ुशी टाइम्स\अमेरिका। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की अगुवाई वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अपने पद से हटने की घोषणा कर दी है। मस्क ने मई, 2023 में याकारिनो को इस सोशल मीडिया कंपनी का सीईओ नियुक्त किया था। लिंडा याकारिनो ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में एक्स के सीईओ पद से हटने की जानकारी दी। वह दो साल तक इस पद पर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी सबसे अच्छा आना बाकी है क्योंकि एक्स, चैटबॉट ग्रोक बनाने वाली कृत्रिम मेधा कंपनी एक्सएआई के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रही है।
जानकारी विस्तार से
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दो साल काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। लिंडा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। लिंडा ने लिखा कि वे अब ग्रोक चैटबॉट बनाने वाली मस्क की एआई कंपनी एक्स-एआई के साथ काम करेंगी। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे एक्स-एआई में किस पद पर काम करेंगी। 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने कंपनी (एक्स) के सीईओ के तौर पर जॉइन किया था। लिंडा से पहले मस्क खुद ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लिंडा सीईओ बनने के बाद प्लेटफॉर्म में कम्युनिटी नोट्स जैसे फीचर्स लेकर आईं और यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर कई बदलाव किए।