Jabalpur News: हिन्दू और मुस्लिम किन्नरों मेँ विवाद के लेकर क्षेत्र में तनाव की स्तिथि


खुशी टाइम्स\जबलपुर। कांचघर चुंगी चौकी इलाके में महंत मनीषा दास किन्नर ने यह आरोप लगाया और अपनी पूरी तकलीफ पत्रकार वार्ता में महंत मनीषा दास किन्नर साध्वी ने पत्रकारों को बताई कि हिंदू घरों में ये मुस्लिम किन्नर जाकर धन इकट्ठा करते हैं और मुस्लिम किन्नरों ने इलाके में आतंक मचा दिया है। मुस्लिम किन्नर हिंदुओं के घरों में जाकर जबरदस्ती पैसा वसूल रहे हैं साथ ही इस इलाके में रह रहे सनातनी किन्नरों को धमकी दे रहे हैं कि ""आप लोग आशीर्वाद देने के लिए घरों में ना जाए अगर आप लोग जायेंगे तो आपको जान से मार दिया जाएगा""। ये मुस्लिम किन्नर झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं और मेरे साथी हिंदू किन्नरों को मुस्लिम किन्नरों द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और इनसब में मुस्लिम किन्नर दिया खान, मुस्कान कुरेशी और उनके साथी है जो हमारे हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में टोली बनाकर बधाई देने के नाम पर दुआ और बद्दुआ का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहे है। जिससे क्षेत्रीय जनता में मुस्लिम किन्नरों के प्रति डर का माहौल बना हुआ है।

पत्रकार वार्ता में सनातनी किन्नरों के साथ क्षेत्र की जनता ने मुस्लिम किन्नरों का तीखा विरोध किया है और पुलिस में शिकायत भी की है। पत्रकार वार्ता में किन्नर रोशनी तिवारी, प्रीति, सुनैना, पूजा आदि क्षेत्रीय जन भी मौजूद थे।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  

Post a Comment

Previous Post Next Post