khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: दोस्तो के बीज समझौता करवाने आए दोस्त पर ही कर दिया चाकू से हमला, FIR दर्ज

खुशी टाइम्स \जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसमें एक युवक के दोस्त ने दूसरे पक्ष को बातचीत और समझौते के लिए बुलाया। तभी उनके बीच फिर विवाद हो गया। समझौते का प्रयास कर रहे दोस्त पर ही एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया।

जानकारी विस्तार से 

धनी की कुटिया निवासी आदित्य सिंह ठाकुर (21) के दोस्त अरुण बर्मन का बाबी चक्रवर्ती से विवाद हो गया था। बाबी ने अरुण को रविवार को फोन लगाया और उसे मिलने के लिए शोभापुर ओवर ब्रिज पर बुलाया। जहां, अरुण के साथ आदित्य, यश और करण भी पहुंचे। बाबी अपने साथी हर्ष के साथ पहुंचा। दोनों पक्षों में बातचीत हो रही थी आदित्य ने बाबी को समझाया कि वह विवाद न करें। तभी बाबी के साथी हर्ष ने आदित्य को अपशब्द कह दिए। इस पर आदित्य और हर्ष की कहासुनी हो गई। हर्ष ने चाकू निकाला और आदित्य पर प्रहार कर दिया। हमले में आदित्य को चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके बाद हर्ष और बाबी सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post