प्रिवेट पार्ट काट लेता था कातिल, 3 क़त्ल की खौफनाक कहानी



22 अप्रैल 2025 की देर रात एक लड़के ने अपने दोस्त को फोन किया और फोन करके कहा कि भाई मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो रही है। दिल में अजीब सी बेचैनी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि यह तबीयत कहीं ज्यादा ना बिगड़ जाए। तुम तो जानते हो मेरे परिवार में कोई नहीं है  इसलिए तुम आ जाओ और मुझे किसी डॉक्टर को दिखाने ले चलो। जैसे ही उसका दोस्त ये सुनता है वो साफ-साफ इंकार कर देता है और कहता है रात बहुत हो चुकी है, मैं नहीं आ पाऊंगा। तुम किसी और से मदद मांग लो मैं नहीं आ पाऊंगा। लेकिन उस दोस्त ने कहा कि तुम्हें ही आना पड़ेगा और तुम आओगे तभी मैं डॉक्टर के पास जा पाऊंगा। नहीं तो  मुझे कुछ भी हो सकता है। मैं मर भी सकता हूं। इस तरह की वो बार-बार बात कर रहा था। लेकिन दोस्त ने साफ-साफ इंकार कर दिया। और फोन काट दिया  उसने उसे फिरसे फोन किया 10 बार 20 बार 50 बार ऐसा कर करके उसने 70 बार उसे फोन कर दिया लेकिन दोस्त का दिल बिल्कुल भी नहीं पसीजता और दोस्त नहीं आता अब जब रात बीत जाती है, बीतने के बाद यह पता चलता है कि उस रात उसने दो कत्ल कर दिए थे और जो दोस्त को बार-बार अपने घर पर बुला रहा था, वो उसका भी कत्ल करना चाहता था। उस दोस्त के बाद उसको दो पुजारी के कत्ल करने थे और साथ ही उसको एक पुलिस के इंस्पेक्टर का भी कत्ल करना था। लेकिन आगे वह एक ही कत्ल कर पाता है और कुल मिलाकर उसने तीन कत्ल किए थे। जिस-जिस का वह कत्ल कर रहा था, उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर अपने पास रख लेता था और
जब उसके इस कारनामे के बारे में लोगों को पता चलता है तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि कातिल इतना  शातिर कैसे हो सकता है..............पूरी कहानी सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये 

चैनल को सब्सक्राइब कीजिये 

Post a Comment

Previous Post Next Post