MP News: पत्नी ने उम्र में बड़े पति को प्रेमी के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट


खुशी टाइम्स\इंदौर।
इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली थी। हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की नाबालिग पत्नी निकली जिसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। झाड़ियों में मिले शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल उर्फ गोल्डन पुत्र रामचंद्र पांडे के रूप में हुई थी।

जानकारी विस्तार से

राहुल 12 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। लेकिन जब 13 अप्रैल को शव मिला, तो पत्नी लापता थी।पत्नी से पूछताछ करने पर पत्नी ने बताया की वह अकेले रिश्तेदार की तबियत देखने गयी थी ।पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि 12 अप्रैल की शाम राहुल और उसकी पत्नी मार्केटिंग के बहाने बुरहानपुर आए थे। लौटते वक्त योजना के मुताबिक पत्नी ने आईटीआई कॉलेज के पास जानबूझकर अपनी चप्पल गिरा दी और बाइक रुकवाई। इसी दौरान पीछा कर रहे युवराज के दोस्त ललित और उसके नाबालिग साथी ने राहुल पर हमला कर दिया। पत्नी ने खेत में पड़ी बीयर की बोतल से राहुल के सिर पर वार किया, फिर उसे धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया। इसके बाद गुप्ती से राहुल की गर्दन, पीठ, पेट और सिर पर ताबड़तोड़ 36 वार किए थे। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया। उससे कहा- काम हो गया है। खून से सना शव भी उसे दिखाया। इसके बाद आरोपी ट्रेन से इंदौर और फिर उज्जैन की ओर भाग निकले। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी को इंदौर के सांवेर से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के मुताबिक राहुल की पत्नी का युवराज से शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी उनका संपर्क बना रहा। आरोपी युवराज ने ही हत्या की पूरी योजना बनाई। मोबाइल डिटेल और चैट से यह स्पष्ट हुआ कि राहुल की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। सीएसपी गौरव पाटिल और शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को इंदौर के सांवेर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  

Post a Comment

Previous Post Next Post