Jabalpur News: टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 लाख की चोरी का हुआ खुलासा


खुशी टाइम्स\जबलपुर। गोहलपुर थाना पुलिस ने वाहन से टायर और एलॉय व्हील चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया है। यह गिरोह जबलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में खड़ी कारों से टायर चुराकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 टायर, एलॉय व्हील, चोरी में प्रयुक्त बलेनो कार और टूलकिट बरामद किया है।

जानकारी विस्तार से 

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के काम करने के तरीके का खुलासा किया। आरोपी रात के समय शहर की कॉलोनियों में जाकर सुनसान जगहों पर खड़ी कारों के टायर और एलॉय व्हील चोरी करते थे। वे अपने साथ टूलकिट और कार लेकर आते थे जिससे उन्हें घटना को अंजाम देने में आसानी होती थी। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर जिलेभर में चोरी, लूट, झपटमारी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी आनंद कलादगी और सीएसपी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गोहलपुर और संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई 9 घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी गिरोह को धर दबोचा।

प्रमुख घटनाएं 

  • घटना 1: शांतिनगर निवासी निशांत आहूजा की होंडा सिटी कार के तीन टायर और एलॉय व्हील चोरी (14-15 जून)।
  • घटना 2: अखिल अग्रवाल की कार से 2 टायर और व्हील चोरी (16 मई)।
  • घटना 3: तनवी नोतनानी की कार के बायें दो टायर और एलॉयमेंट चोरी (25 जून)।
  • घटना 4: कुलदीप बागड़ी की बलेनो कार से दो टायर और एलॉयमेंट चोरी (15-16 जून)।

इन सभी मामलों में बीएनएस की धारा 303(2) और 305 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही थी।

गिरफ्तार आरोपी:

  • 1. मन्नत उर्फ अनी श्रीवास्तव (18) निवासी शारदा माता मंदिर के पास, थाना आधारताल
  • 2. संस्कार पटेल (21) निवासी एलएन सिटी कॉलेज के पास, थाना भेड़ाघाट
  • 3. कुनाल पटेल (22) निवासी सुराही बिल्डिंग, थाना आधारताल
  • 4. प्रिंस श्रीवास (19) निवासी पानी टंकी के पास, थाना बहोरीबंद (जिला कटनी), हाल निवास उखरी

Post a Comment

Previous Post Next Post