तंत्र मन्त्र का चक्कर बलि चड़ाकर हत्यारे ने की आत्महत्या, पुलिस भी हैरान


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची सब्जी बेचने निकली वो रोज़ की तरह सब्जी बेचती और अपने घर चले जाती  23 जनवरी की दोपहर भी उसने सब्जी बेचीं लेकिन वो घर नहीं पहुची बच्ची के माता पिता उसे हर जगह ढूँढने लगे कुछ देर के बाद उन्होंने पुलिस में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए, 200 से अधिक मकानों की जांच की . यहां तक कि मकान के अंदर रखे बड़े बक्से और पानी की टंकिया भी चेक हुई पुलिस को लग रहा था की बच्ची का किसीने अपहरण कर लिया है लेकिन फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आने पर पुलिस को लगने लगा की शायद ये किसी तंत्र मंत्र के चलते किया गया होगा.......... पूरी कहानी सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये 

चैनल को सब्सक्राइब कीजिये 


Post a Comment

Previous Post Next Post