
जानकारी विस्तार से
पुलिस के मुताबिक इशिता और श्रद्धा के बीच पहले गहरी दोस्ती थी, लेकिन पिछले एक साल से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। यह बात इशिता को इतनी नागवार गुज़री कि उसने प्रतिशोध में तेजाब फेंकने जैसा कदम उठा लिया। हमले के लिए उसने एक जार में तेजाब भरकर श्रद्धा के घर पहुंची और बाहर बुलाकर हमला किया। घटना रात करीब 9 बजे की है। इशिता ने श्रद्धा को टहलने के बहाने बाहर बुलाया। लेकिन श्रद्धा ने पढ़ाई का हवाला देते हुए मना कर दिया। तभी इशिता ने अचानक तेजाब से भरा जार उस पर उड़ेल दिया। श्रद्धा की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर आए। इस बीच इशिता मौके से फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया।तेजाब की जलन से श्रद्धा की हालत बेहद गंभीर हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार श्रद्धा की 70% से अधिक त्वचा झुलस चुकी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आरोपी इशिता साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला लग रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
Tags
Jabalpur