यह कहानी है मुंबई के बांद्रा की तो कहानी शुरू तब होती है जब मुंबई पुलिस के पास 23 सितंबर को एक फोन कॉल आता है कि एक औरत की लाश बांद्रा स्थित एक प्लॉट पर पड़ी हुई है. पुलिस फौरन वहां पहुँचती है तो वहां उस लाश के पास पुलिस का इंतज़ार करता हुआ एक शक्श मिलता है जिसका नाम आनंद था जिस की उम्र 28 साल थी जो की झाँसी का रहने वाला और इसी प्लाट पर बतोर वाचमेन का काम किया करता था उसने ही फोन कर के पुलिस को बुलाया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे कत्ल के बारे में कुछ नहीं पता. यह भी नहीं मालूम कि यह औरत कौन थी और उसकी लाश यहां क्यों थी? आनंद का कहना था कि उसने यहां लाश पड़ी देखी तो पुलिस को कॉल किया............पूरी कहानी सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये
Tags
crimestory