khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

घर में चल रही थी हल्दी रस्म, दूल्हे का भाई गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग में हाफ मर्डर के आरोपी को पुलिस ने शादी समोराह से हल्दी की रस्म के दौरान गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर जेल से निकलने के बाद आरोपी फरार था। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मोहन नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु DSP आकांक्षा पांडेय ने बताया कि दुर्ग में ओम नगर उरला निवासी आरोपी दिनेश चौरे और उसके दो भाइयों ने मिलकर 2018 में अपने ही एक रिश्तेदार पर जानलेवा हमला किया था। मोहन नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था, लेकिन सभी आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई थी।

ट्रेनी DSP आकांक्षा ने बताया कि जमानत मिलने के बाद से आरोपी दिनेश चौरे फरार। भोपाल में जाकर छिपा हुआ था। इस बीच पुलिस ने कई बार पतासाजी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। 6 साल तक वो फरार ही रहा। पुलिस उसके दुर्ग आने का इंतजार कर रही थी। आरोपी को लगा कि 6 साल में मामला शांत हो गया है, उसे अंदाजा भी नहीं था कि पुलिस उसे ही पकड़ने आई है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि मई में उसके भाई की शादी है। वह आने वाला है। 6 साल तक फरार रहने के बाद वो अपने भाई की शादी में दुर्ग आया। सोमवार को आरोपी के भाई की हल्दी की रस्म थी। आरोपी भी उस रस्म में हल्दी खेल ही रहा था, तभी उसके आने की खबर मिलते ही मोहन नगर पुलिस विवाह स्थल पर पहुंच गई। आरोपी को हल्दी खेलते वक्त गिरफ्तार कर लिया। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post