khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

एक की परिवार के 6 लोगों की मौत, नहर में जा गिरी कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली में एक भीषण कार दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचणी गांव के पास आधी रात को एक ऑल्टो कार ताकारी नहर में गिर गई. इस भयानक कार हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक लड़की की हालत गंभीर है. यह कार हादसा आधी रात करीब 12:30 बजे के आसपास हुआ. मृतक तासगांव के सिविल इंजीनियर राजेंद्र जगननाथ पाटिल के परिवार से हैं.

तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचनी इलाके में आधी रात को एक ऑल्टो कार के ताकारी नहर में गिर जाने से यह हादसा हो गया. इस दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम मृतक इंजीनियर राजेंद्र जगननाथ पाटिल (उम्र 60 साल), ड्राइवर, पत्नी सुजाता राजेंद्र पाटिल (उम्र 55 साल), बेटी प्रियंका अवधूत खराड़े (उम्र 30 साल), पोती ध्रुवा (उम्र तीन साल), राजवी (उम्र दो साल), कार्तिकी (उम्र एक साल), घायल बेटी स्वप्नाली विकास भोसले (उम्र 30 साल) हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post