बदमाशों ने मांगे युवक से दारु के पैसे ना देने पर दी बम पटकने की धमकी

बदमाशों ने मांगे युवक से दारु के पैसे ना देने पर दी बम पटकने की धमकी

#The miscreants asked the young man to threaten to throw a bomb if he did not pay for liquor

जबलपुर : जबलपुर में गुरुवार की रात चार बदमाशों नें दुर्गा चौंक हनुमानताल में जमकर हंगामा मचाया। बम से लेश से चार बदमाशों नें जितेंद्र सोनकर से पहले तो शराब के लिए रुपए मांगे, पर जब जितेंद्र नें पैसे देनें से इंकार किया तो चारों नें उसके साथ जमकर मारपीट की इतना ही नही हाथ में बम लिए बदमाशों नें बम उसके ऊपर पटकने की धमकी भी दी हालांकि पुलिस का कहना है कि जितेंद्र के साथ सिर्फ मारपीट की गई है। पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक हनुमानताल के दुर्गा चौंक में रहने वाला जितेंद्र सोनकर गुरुवार की रात घर के बाहर घूम रहा था, तभी हनुमानताल में रहने वाला रोहित पंडित, दीपक चौधरी, मोंटी बाल्मिक और अंकित मराठा पहुंचे और उसे घेरकर शराब के लिए रुपए मांगने लगा जितेंद्र नें जब पैसे देनें से मना किया तो चारों नें उसके साथ जमकर मारपीट की और अंकित नें धमकी दी कि अगर उसे रुपए नही दिए तो वह बम पटक देगा। चारों ही आरोपीयों ने जितेंद्र को धमकी दी और वहां से फरार हों गए।


आरोपियों की धमकी के बाद जितेंद्र सोनकर नें हनुमानताल थाना पुलिस में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि अंकित, मोंटी, दीपक और रोहित आदतन अपराधी है। जितेंद्र की शिकायत पर हनुमानताल थाना पुलिस नें चारों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दीपक अभी भी फरार है जिस पर पुलिस की तलाश जारी है।

#khushitimes, #jabalpur, #india, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post