पान मसाला के थैलों में हो रही थी शराब की तस्करी, पढ़िए पूरी खबर

पान मसाला के थैलों में हो रही थी शराब की तस्करी, पढ़िए पूरी खबर

#Liquor was being smuggled in pan masala bags, read full news

जबलपुर : जबलपुर में पान मसाला के थैलों में शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के थैली की जब तलाशी ली तो उसमें शराब के 270 पाव अवैध शराब बरामद की गयी पूरे मामले की जानकारी देते हुए मदन महल एस आई केसरी नंदन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक मदन महल थाना क्षेत्र की लिंक रोड में दो थैलों में शराब रखे हुए हैं जो किसी ग्राहक की तलाश में खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब उसके थैलों की तलाशी ली गई तो उसमें शराब मिली पुलिस ने आरोपी से जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रदीप सिंह ठाकुर खमरिया के पिपरिया गांव का रहने वाला बताया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत अनुमानित 40 हजार के आसपास है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है कि वह शराब कहां से लेकर आया था और वह किसे देने खड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े : बदमाशों ने मांगे युवक से दारु के पैसे ना देने पर दी बम पटकने की धमकी

#khushitimes, #jabalpur, #india, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post