
जबलपुर में ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने भंवरताल गार्डन में आईपीएल क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे 1 सटोरिये को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 5 लाख रूपये की सट्टे में लगी हार जीत की रकम भी बरामद की गई है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती , थाना प्रभारी विरेंद्र पवार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरताल गार्डन के पास एक युवक दोपहिया वाहन में खड़ा हुआ है, जो प्रख्यात सटोरिए संजय खत्री, दिलीप खत्री के लिए सट्टे का कारोबार करता है और इस समय वह भारी मात्रा में रकम लेकर जा रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अपना नाम नितिन पांडे बताया पुलिस ने जब उसके वाहन की तलाशी भी तो उसमें 5 लाख नगद रखे मिले, जिसके संबंध में जब उससे पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उसने बताया कि वह दिलीप खत्री, संजय खत्री और विवेक खत्री के साथ सट्टे के कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।