
कटनी में दद्दाधाम धार्मिक आयोजन के बीच मेले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो सामने आया है। मेले में झूले के दौरान एक 22 वर्षीय युवती के बाल झूले में फंस गए, जिससे उसके पूरे सिर की चमड़ी बाल सहित उखड़ गई। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक और दद्दा शिष्य मंडल के संयोजन में चल रहे पांच दिवसीय दद्दाजी मंदिर निर्माण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कथा कार्यक्रम के दौरान हुआ। मुख्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ परिसर में निजी स्तर पर मेला भी लगाया गया था, जहां यह हादसा घटित हुआ। साक्षी गुप्ता (22) निवासी तिलक कॉलेज रोड थाना घायल हो गई है। वह अपनी बहन व सहेली के सहित परिवार के साथ मेला घूमने आई थी। दोनों झूले पर बैठी थीं, तभी झूला घूमते वक्त साक्षी के बाल झूले के पेंच में फंस गए, जिससे वह जोर से झटके से पीछे की ओर खिंच गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत झूला रुकवाया और काफी मशक्कत के बाद युवती को झूले से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से साक्षी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। सीएस डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि युवती को गंभीर चोटें आई है। सिर की पूरी चमड़ी बालों सहित निकल गई है। युवती की हालत स्थिर है, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है। वहां प्लास्टिक सर्जरी के जरिए उपचार किया जाएगा।
Tags
katni