Jabalpur News: बरांडेड कपड़े और मेहेंगे फोन, स्मार्ट दिखने के लिए युवक ने की चोरी


जबलपुर।  गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में  8 नवंबर को चोरी हो गई थी। आरोपी महंगे फोन और कपड़ों का शौकीन निकला। वह अपना शौक पूरा करने के लिए कटनी से जबलपुर आया और फिर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगा और चुराए हुए रुपयों से अपने शौक पूरे करने लगा। पुलिस ने आरोपी कटनी के कुठला के अहमद नगर के पास रहने वाले मोहम्मद दानिश उर्फ सुल्तान 20 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना वाले दिन एक युवक की संदिग्ध गतिविधि मिली। जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित को महंगा फोन खरीदना था, जिसमें उसकी अच्छी फोटो आए। लेकिन उसके पास इतने रुपये नहीं थे। उसने रुपये की व्यवस्था करने के लिए चोरी की योजना बनाई। कुछ समय पूर्व कटनी से जबलपुर आ गया गोहलपुर की नई बस्ती में आकर रहने लगा। दिन में घूम-घूम कर रेकी किया। फिर एक सूने घर को चिन्हित किया। रात में ताला तोड़कर घर में घुसा और तीन लाख रुपये चुराकर भाग गया। वारदात के बाद आरोपित ने चुराए हुए रुपयों से एक आइफोन और एक अन्य फोन खरीदा। सेल्फी सहित कुछ मोबाइल एस्सेसरीज लिया। एक चांदी की चेन के साथ ही ब्रांडेड कंपनी के कपड़े खरीदे। कपड़ों के साथ पर्स, बैग, बेल्ट, चश्मा सहित कई एस्सेसरीज भी लिया। ताकि स्मार्ट दिख सकें। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चुराई गई राशि से खरीदे गए सामान एवं शेष राशि एक लाख 56 हजार 500 रुपये रुपये बरामद किए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post