ख़ुशी टाइम्स\ कुशीनगर: कुशीनगर में देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते समय चोर समझकर पकड़ लिया। बिना पूछे ही युवक पर तमाचे बरसा दिए। पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो वह बोला- मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हुआ हूं, चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए। युवक का जवाब सुनकर पुलिस और ग्रामीण ठहाके लगाकर हसने को मजबूर हो गए। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने युवक को हिरासत में रखा है। परिजन को थाने बुलाया गया है। गुरुवार का यह मामला विशुनपुरा थानाक्षेत्र के ठाढ़ीभार गांव का है। युवक अपने पिता के साथ गल्ले की दुकान चलाता है। इंटरमीडिएट पास है। युवक के परिजनों का कहना है कि वह संत निरंकार विचारधारा से काफी प्रभावित है। अक्सर कही भी बिना बताए अकेले घूमने निकल जाता है।
@रहमान