khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

UP News: महिला ने जताई 15 दिन प्रेमी और 15 दिन पति के साथ रहने की इच्छा, पंचायत में रखी अनोखी शर्त


खुशी टाइम्स\उत्तर प्रदेश। अजीमनगर थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ एक बार नहीं ब्लकि करीब 10 बार भागी। जब यह मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा, तो महिला ने ऐसी शर्त रख दी जिसने सबको हैरान कर दिया।पंचायत में महिला ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी को छोड़ नहीं सकती। उसने इच्छा जताई कि महीने के 15 दिन वह पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी। उसकी इस शर्त ने सभी को स्तब्ध कर दिया। महिला की अजीबो-गरीब मांग पर पति ने हाथ जोड़ लिए और साफ कह दिया कि उसे अब ऐसी पत्नी की कोई जरूरत नहीं। उसने पंचायत में ही ऐलान कर दिया कि वह अपनी पत्नी को पूरी तरह प्रेमी के साथ ही रहने देगा और अब अपने साथ नहीं रखेगा।

जानकारी विस्तार से 

अनुसूचित जाति की यह युवती डेढ़ साल पहले अपनी ही बिरादरी के युवक से ब्याही थी। पति बाहर मजदूरी करता था, इस बीच पत्नी का टांडा थाना क्षेत्र के युवक से प्रेम संबंध हो गया। शादी के महज छह महीने बाद ही वह पहली बार प्रेमी के साथ भाग गई। गांव वालों की मदद से पति उसे कई बार वापस घर लाता रहा, लेकिन महिला हर बार फिर भाग जाती। आठ दिन पहले वह दसवीं बार प्रेमी संग फरार हुई, जिस पर पति ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने महिला को बरामद कर पंचायत बुलाई। गांव के संभ्रांत लोग पंचायत में इक हुए। वहां महिला ने दो टूक कहा कि वह प्रेमी को नहीं छोड़ेगी और पति चाहे तो उसकी शर्त मान ले। लेकिन पति ने साफ इंकार करते हुए कहा कि अब वह पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता और वह प्रेमी के साथ ही अपना जीवन बिताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post