
जबलपुर। शहर के रांझी क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवक रितेश विश्वकर्मा की लाश रविवार को नर्मदा नहर से बरामद हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रितेश 24 अगस्त की रात अपनी इनोवा कार (क्रमांक MP 20 CG 7482) लेकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया था। घटना के बाद से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे।
जानकारी विस्तार से
25 अगस्त की सुबह बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक इनोवा कार नहर के किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल और उनकी टीम को कार अनलॉक अवस्था में मिली, लेकिन मोबाइल और अन्य निजी सामान गायब थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंची और उन्हें घटना की जानकारी दी। कार मिलने के बाद से रांझी थाना पुलिस और बरगी नगर चौकी की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 26 अगस्त की शाम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस को नहर में एक शव तैरता हुआ मिला, जिसकी पहचान रितेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमॉर्टम बुधवार को किया जाएगा। रितेश के पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनका बेटा 24 तारीख की रात करीब साढ़े आठ बजे घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं आया, तो 25 तारीख को रांझी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। घटनास्थल पर खून मिलने और मोबाइल जैसे महत्वपूर्ण सामान गायब होने के चलते परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने जानकारी दी कि कार मिलने के बाद से ही नहर क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही थी। शव मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Tags
Jabalpur