
खुशी टाइम्स\जबलपुर। बुधवार दोपहर एसपी ऑफिस परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मां की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लेकर पहुंचे एक युवक ने अचानक खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और हादसा टल गया।
जानकारी विस्तार से
मामला घंसौर का है, जहां बीते 10 दिसंबर को 70 वर्षीय हीराबाई चौधरी की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका। इसी सिलसिले में मृतका का बेटा और गांव के कई ग्रामीण बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। करीब ढाई घंटे तक एसपी संपत उपाध्याय से मिलने का इंतजार करने के बाद भी सुनवाई न होने पर मृतका का बेटा आक्रोशित हो गया। उसने अपने साथ लाई बोतल से पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे काबू में किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसकी शिकायत दर्ज करते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पीड़ित बेटे और ग्रामीणों का आरोप है कि नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं और पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
Tags
Jabalpur