Jabalpur News: महिला यूट्यूबर बनी चोरनी हुई गिरफ्तार, 10 लाख के जेवर बरामद


ख़ुशी टाइम्स\ जबलपुर। 
जबलपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो कभी यूट्यूबर हुआ करती थी और खाना बनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती थी लेकिन यूट्यूब चैनल के असफल होने और बढ़ते कर्ज़ के दबाव में उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। 

जानकारी विस्तार से 

गोहलपुर पुलिस ने काल्पनिक नाम अफसाना  (38) नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। संजीदा बी, रजा चौक निवासी, हाउस वाइफ होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी थी। वह तरह-तरह के व्यंजन बनाकर उनके वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती थी। शुरुआती दौर में कुछ दर्शकों ने सराहना की, लेकिन धीरे-धीरे उसके वीडियो को देखने वाले और सब्सक्राइबर कम हो गए। चैनल चलाने के लिए उसने लगातार बाजार से कर्ज लिया और खाना बनाने में महंगे सामान खरीदे। कुछ समय बाद उस पर 3-4 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया, जिसे वह चुका नहीं पाई।

पड़ोस में रहने वाली साजदा बी जब अपने मायके आई हुई थी, तभी अफसाना ने उसके बैग से घर की चाबी निकाल ली और  17 जुलाई को उसने स्कूटी से चार किलोमीटर दूर जाकर साजदा के ससुराल का ताला खोला और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए बाद में उसने बड़ी सफाई से चाबी दोबारा बैग में रख दी। 22 जुलाई को साजदा अपने घर लौटी और अलमारी खोलने पर गहनों की चोरी का पता चला गोहलपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इलाके में लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में एक बुर्का पहने महिला बार-बार आती-जाती नजर आई। गाड़ी का नंबर ट्रेस करने पर वह अफसाना  का निकला जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले उसने इनकार किया लेकिन सख्ती के बाद चोरी की बात कबूल कर ली। अफसाना के पास से सोने के हार, कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, कान के झुमके, चांदी की पायल और बिछिया सहित 10 लाख से अधिक के जेवरात बरामद हुए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया है थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया है कि यूट्यूब चैनल की असफलता और कर्ज के दबाव ने उसे चोरी करने के लिए मजबूर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post