Jabalpur News: एक हफ्ते में चोरी और लूट की दर्जनों वारदात, चोर बेखौफ, पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप


खुशी टाइम्स\जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते एक सप्ताह में चोरी और लूट की कई घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही वारदातों के बावजूद पुलिस की कार्यवाही न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामले में कालादेही स्थित इंडेन गैस एजेंसी को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 14.2 किलो गैस की 196 टंकियां और 5 किलो वाली 26 टंकियां चुरा लीं। वारदात के दौरान एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़-फोड़ दिए गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसी तरह बरगी के केवी नगर में भी चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। सुनील पटेल और देवी महले के घरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया गया और कीमती वस्तुएं लेकर चोर फरार हो गए। आसपास के गांवों में भी लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पुलिस की रात्रि गश्त चोरों के लिए किसी भी तरह का भय पैदा करने में नाकाम रही है। लोगों का यह भी कहना है कि कई बार चोरी की शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस एफआईआर लिखने की बजाय सिर्फ आवेदन लेकर लौटा देती है। लगातार हो रही वारदातों और पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में गहरा आक्रोश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post