Jabalpur News: हादसे की आड़ में भाई ने रची सड़क हादसे की साजिश मौका पाकर करदी भाई की हत्या


ख़ुशी टाइम्स\जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। प्रारंभ में यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि मृतक अभिषेक सिंह राजपूत की हत्या उसी के छोटे भाई रिषभ सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।

जानकारी विस्तार से

यह मामला 19 जुलाई को उस समय सामने आया जब मेडिकल कॉलेज से अभिषेक की मौत की सूचना पुलिस को मिली। शुरुआती जांच में बताया गया कि वह हाईवा सुधरवाने गया था और लौटते समय सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। परंतु गहराई से पड़ताल करने पर हत्या की पूरी साजिश उजागर हुई। जांच में सामने आया कि अभिषेक रास्ते में बिट्टू ढाबा पर रुका था, जहां उसके भाई रिषभ, मामा का लड़का राजा राजपूत, तथा साथी लल्लू चड़ार और देवेंद्र लोधी भी मौजूद थे। सभी ने साथ खाना खाया, लेकिन इसी दौरान आपसी कहासुनी हो गई। ढाबे से निकलने के बाद जब अभिषेक बाइक से आगे बढ़ा, तो पीछे से चारों आरोपियों ने कार से उसे टक्कर मार दी। गिरते ही रिषभ ने लोहे के जैक से और राजा ने रॉड से सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही अभिषेक की मौत हो गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी रिषभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post