.jpeg)
खुशी टाइम्स\जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के गुप्ता नगर में शनिवार देर रात एक खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने गढ़ा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी विस्तार से
पुलिस को घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़ा युवक मिला, जिसके सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। इससे प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और मृतक की पहचान अज्ञात बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही, शव की पहचान के लिए आस-पास के थानों से संपर्क किया जा रहा है।
Tags
Jabalpur