
ख़ुशी टाइम्स\ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके में 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि महिला का चार वर्षीय बेटा उसी कमरे में सो रहा था, जहां उसकी मां ने जान दी। महिला ने सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए लोकेंद्र शेखावत नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। महिला का आरोप है कि लोकेंद्र ने उससे शादी की, एक साल तक अपने साथ रखा, फिर जबरन संबंध बनाता रहा। जब उसने साथ रहने की बात कही तो वह मुकर गया और धमकी देने लगा कि उसके राजनीतिक संबंध हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
जानकारी विस्तार से
महिला ने आत्महत्या से पहले एक चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने लिखा 'मैं अपनी जान दे रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है। उसने मुझसे शादी की, मेरे साथ गलत करता रहा। जब मैंने साथ रहने को कहा तो उसने मना कर दिया। धमकी देता था कि मुझे और मेरे बेटे को मार डालेगा। कहता था कि उसके पिता नेता हैं, मंत्री उनके पैर छूते हैं। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती।' घटना के समय महिला का चार साल का बेटा कमरे में ही सो रहा था। मां की मौत के बाद जब बच्चा रोने लगा तो पड़ोसियों को शक हुआ। वे कमरे में पहुंचे तो महिला फंदे पर लटकी मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हजीरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और सुसाइड नोट बरामद किया। महिला के परिजन दिल्ली में रह रहे हैं, इसलिए अभी तक पुलिस उनके बयान दर्ज नहीं कर सकी है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लोकेंद्र शेखावत मृतका का पड़ोसी है। 4 साल पहले उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह महिला के संपर्क में रहा। एक साल तक उसके साथ रिश्ते में रहने के बाद वह दूर हो गया। महिला जब दबाव बनाती, तो वह धमकी देता कि पूरे परिवार को खत्म कर देगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Gwalior