Jabalpur News: प्रेम विवाह के बाद दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक, मामला दर्ज


खुशी टाइम्स\जबलपुर। जबलपुर में निशा अंजुम नामक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर प्रेम विवाह के बाद दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी नवाजिश अहमद ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसा कर वर्ष 2023 में निकाह किया था।


जानकारी विस्तार से 

घटना से आहत निशा अंजुम ने जबलपुर के आधारताल थाने में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शादी के बाद से ही निशा के अनुसार पति नवाजिश, सास-ससुर, और ननद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उस पर दहेज की मांगें की जाने लगीं और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और पीड़िता के अनुसार घरेलू हिंसा के बढ़ते स्तर पर जब वह पूरी तरह टूट चुकी थी, तब उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया गया। महिला ने यह भी बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है और अब पूरी तरह असहाय और मानसिक रूप से पीड़ित है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

@रहमान 

Post a Comment

Previous Post Next Post