
खुशी टाइम्स\लाइफस्टाइल : लड़के से लड़की बनी पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बीते साल जब उन्होंने आर्यन से अनाया बनने की अपनी जर्नी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, तो हर जगह उन्हीं के चर्चे होने लगे। अब वह लड़की बनकर खुलकर अपनी जिंदगी जी रही हैं, तो 27 जुलाई को पहली बार तीज भी मनाई।
अनाया के लिए ये तीज काफी स्पेशल रही, क्योंकि न सिर्फ पहली बार उन्हें इसे सेलिब्रेट करने का मौका मिला, बल्कि पहली बार ही उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी भी रचाई। जहां उनका सादा- सिंपल सा अंदाज शानदार लगा। ऐसे में उनकी तीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं, तो कुछ लोग उन्हें शादी के लिए ही रिश्ता भेजने लगे। अनाया ने अपनी पहली तीज सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी को-हे-नूर के घर पर कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मनाई। जहां हर कोई सूट में सजकर आया और देसी ग्लैमर दिखाया, तो अनाया ने एकदम बेसिक लुक अपनाया। जैसे अंदाज में उन्हें अक्सर ही देखा जाता है। ऐसे में वह यहां सबसे अलग दिखीं, लेकिन अपनी छाप छोड़ गईं।

Tags
Lifestyle