MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा पत्नी सोनम थी इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड


खुशी टाइम्स\इंदौर।
इंदौर में चर्चित बने राजा रघुवंशी हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि राजा की पत्नी सोनम ही इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड है।

जानकारी विस्तार से

शादी के महज 20 दिन बाद ही राजा की हत्या हो गई। सोनम ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। यह वारदात तब सामने आई जब 2 जून को राजा का शव शिलांग में मिला। 11 मई को दोनों की शादी हुई थी और हनीमून के बहाने सोनम राजा को शिलांग ले गई मेघालय के डीजीपी के अनुसार सोनम ने ही शिलांग घूमने का प्लान बनाया था और वहां राजा को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी। पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। शिलांग से लापता हुई सोनम को पुलिस ने गाजीपुर से जिंदा बरामद कर लिया है। फिलहाल सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मेघालय डीजीपी ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या में सोनम खुद शामिल थी और उसने ही मध्यप्रदेश में सुपारी देकर पूरी साजिश रची थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post