Jabalpur News: घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी को भी किया घायल


खुशी टाइम्स\जबलपुर। लार्ड गंज थाना पुलिस ने जिला बदर के एक कुख्यात आरोपी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल बेन के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

जानकारी विस्तार से 

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी साहिल बेन के खिलाफ बीते माह जिला बदर का आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद आरोपी लार्ड गंज थाना क्षेत्र में घूम रहा था और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साहिल बेन जीरो डिग्री के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 12 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post