Jabalpur News: सैन्य ठिकानों की जासूसी करते दो युवक गिरफ्तार


खुशी टाइम्स\जबलपुर।  सैन्य अधिकारियों ने दो युवकों को जबलपुर में सैन्य क्षेत्र की जासूसी करते गिरफ्तार किया है  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जबलपुर में सेना के एक संवेदनशील सैन्य परिसर में दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया है। ये दोनों युवक आर्मी कैंपस में फोटो और वीडियो बना रहे थे, और ऐसा किया जाना किसी सैन्य स्थल पर सुरक्षा उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। इसको देखते हुए जबलपुर में सभी सैन्य क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरीके से फोटो और वीडियो बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और अगर ऐसे समय में किसी भी तरीके से फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं तो वह सुरक्षा की उल्लंघन है।

पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान मोहम्मद जुबेर 22 वर्ष और मोहम्मद इरफान 32 वर्ष के रूप में हुई है । दोनों युवक एक सैनिक ठिकाने में घुसकर फोटो और वीडियो बना रहे थे। जिसके बाद क्षेत्र में गस्त कर रहे सैनिको दोनों को गिरफ्तार किया और जब उनसे इस विषय में पूछा गया तो कोई सी भी प्रकार का संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए, इसके बाद दोनों को सैन्य अधिकारियों के पास ले आया गया जहां उनके मोबाइल जप्त कर लिए हैं। मल्टी इंटेलिजेंस मोबाइल से डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है इसके अलावा चैनल द्वारा आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल और मीडिया चैट्स लोकेशन हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  

Post a Comment

Previous Post Next Post