MP News: सास ने करवाई थी 4 महीने पहले ससुर की हत्या, नाटक रचा आत्महत्या का, हत्यारा दामाद और सास फरार


मध्यप्रदेश /इटारसी: पथरोटा पुलिस ने चार माह पूर्व खटामा के जंगल में फंदे पर झूलते मिले आदिवासी अधेड़ की हत्या के षडयंत्र का पर्दाफाश किया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने में मृतक की पत्नी और उसके दामाद की भूमिका थी।

अपनी सास के कहने पर दामाद ने अपने दोस्त की मदद से अपने ही ससुर को मारकर उसे जंगल में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। जांच के दौरान पुलिस इसे आत्महत्या का मामला समझकर जांच में जुटी रही, लेकिन जब पुलिस के पास मजबूत साक्ष्य और गवाह सामने आए तो इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया।

हत्या से पहले दामाद ने ससुर को पिलाई जमकर शराब 

हत्या से पहले दामाद ने ससुर को जमकर शराब पिलाई, नशे में धुत होने के बाद अपने दोस्त की मदद से उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे फांसी लगाकर मार दिया। अब सास के साथ दामाद और उसका दोस्त, तीनों पुलिस की गिरफ्त से बचने फरारी काट रहे हैं।

इस तरह की गयी थी हत्या की साजिश 

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि 25 अगस्त को तेज बारिश का दौर जारी था। इस दौरान हमें वनरक्षक विनोद यादव से खबर लगी कि खटामा के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला है।सूचना पर हमने शव बरामद कर मर्ग कायम किया। मृतक की शिनाख्त तीखड़ निवासी विष्णु प्रसाद नावरे के रूप में हुई। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था। शव छह दिन बाद मिलने से क्षत विक्षत हो गया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक विष्णु और उसकी पत्नी संगीता के बीच आए दिन शराब को लेकर झगड़ा होता था, इससे पत्नी परेशान थी। संगीता ने अपने शराबी पति से छुटकारा पाने के लिए हत्या का षड़यंत्र रचा। उसने अपने दामाद सुग्रीव तेकाम निवासी माखननगर और दामाद के दोस्त जमील खान निवासी पिपरिया की मदद ली। सास के कहने पर दामाद सुग्रीव अपने ही ससुर की हत्या को तैयार हो गया। सुग्रीव और उसके दोस्त जमील ने 20 अगस्त को तीखड़ पहुंचकर अपने ससुर विष्णु को शराब पार्टी के लिए तैयार कर लिया। तीनों जंगल में शराब पीने पहुंच गए। विष्णु को शराब पिलाने के बाद सुग्रीव-जमील ने गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया। गला कसने से विष्णु ने दम तोड़ दिया, इसके बाद आरोपी जंगल से अपने ससुराल आ गए। पांच दिन बाद गश्त के दौरान वनरक्षक विनोद यादव को जंगल में शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला

पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले का पर्दाफाश होने के बाद से मृतका की पत्नी संगीता, दामाद सुग्रीव और उसका दोस्त जमील खान फरार हैं। तीनों की तलाश की जा रही है। मंगलवार को अलग-अलग टीमें बनाकर तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है। थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे, उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post