khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

ठग ने 135 साल पुरानी चर्च बेची


जालंधर । पंजाब के जालंधर के सबसे पुराने चर्च में से एक को लुधियाना के नटवर लाल ने बेच दिया। चर्च को जमीन दिलाने के बदले आरोपी ने करीब 5 करोड़ रुपए भी लिए। इस बात का पता चलने पर लोगों ने देर रात हंगामा किया। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने उक्त रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस बात को लेकर जालंधर के मिशन कंपाउंड स्थित गोलकनाथ चर्च के बाहर जमकर हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस ने किसी मामले को शांत कराया।

लुधियाना के ईसा नगर के रहने वाले नटवर लाल जॉर्डन मसीह ने 5 करोड़ रुपए जमा कराकर जालंधर के मिशन कंपाउंड स्थित 135 साल पुराने गोलकनाथ चर्च का सौदा किया था। 2 दिन बाद चर्च की जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट के अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिल गई। ट्रस्ट सचिव अमित के. प्रकाश ने कहा- पिछले मंगलवार को उन्हें पता चला कि जालंधर के आदर्श नगर स्थित ऐतिहासिक गोलकनाथ चर्च दो दिन में पंजीकृत होने जा रहा है। उन्हें चर्च की 24 कनाल से अधिक जमीन के लिए लिए गए 5 करोड़ रुपए के स्टेटमेंट की कॉपी मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post