khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: रिश्वतखोर आयकर अधिकारी गिरफ्त मे, सागर में CBI की कार्रवाई


  • पेनकार्ड निरस्त करने के एवज मे 5 हजार की रिश्वत लेने वाला गिरफ्तार
  • सीनियर कंसल्टेंट आशीष साहू काम करने पर लेता था रिश्वत 
  • सीबीआइ जबलपुर की टीम ने किया  गिरफ्तार

जबलपुर : सीबीआइ टीम ने जैसे ही मध्यप्रदेश के सागर स्थित आयकर विभाग में दबिश दी तो कार्यालय मे हड़कंप मच गया दरअसल आयकर विभाग में पदस्थ सीनियर कंसल्टेंट आशीष साहू एक आवेदक से तीन हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था | जिसे टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा | उसे गुरुवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया,जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

सीबीआइ (CBI)के मुताबिक आवेदक सागर निवासी कुलदीप गौर के दो पेनकार्ड बन गए थे। यह जानकारी जब कुलदीप को लगी,तो उन्होने बाद में बनाया गया पेनकार्ड निरस्त करने के लिए आवेदन किया। यह मामला सीनियर कंसलटेंट साहू के पास पहुंचा। साहू ने बाद में बनाया गया पेन कार्ड डिलीट करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। कुलदीप ने इसकी शिकायत सीबीआइ जबलपुर यूनिट में की। उसके बाद कॉल टेप किया गया। सौदा तीन हजार रुपए में तय हुआ। आशीष ने रिश्वत के तीन हजार के साथ कुलदीप को बुधवार दोपहर अपने कार्यालय मिलने को बुलाया था। जैसे ही कुलदीप ने आशीष को रिश्वत की रकम दी, तभी वहां मौजूद सीबीआइ टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। गुरुवार को टीम उसे लेकर जबलपुर पहुंची, जहां उसे सीबीआइ की कोर्ट में पेश किया गया।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे


Post a Comment

Previous Post Next Post