khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: मैगी के बाद पोहे के पैकेट में निकले कीडे, उपभोक्ता फोरम ने जारी किया नोटिस


जबलपुर में मैगी में इल्लियों के बाद पोहे में कीड़े मिलने की शिकायत आई है. एक ग्राहक की शिकायत पर उपभोक्ता फोरम जबलपुर ने पोहा बनाने वाली कंपनी और पोहा बेचने वाले दुकानदार को नोटिस जारी किया है.मध्य प्रदेश में आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का सिलसिला लगातार जारी है पैकेटबंद खाद्य पदार्थों में कीड़े मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पूर्व जबलपुर के कटंगी में मैगी के पैकेट में जिंदा इल्लियां मिली थी।अब पोहे के पैकेट में कीड़े रेंगते हुए मिले हैं. इस संबंध में ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दी है. उपभोक्ता फोरम ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकानदार और पोहा बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।ताजा मामला जबलपुर के पाटन नगर के साहू कालोनी में रहने वाले एक ग्राहक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने वीआईपी कंपनी का पोहा पड़ोस की दुकान से खरीदा था. उस समय एक्सपायरी डेट भी चेक किए थे.अगले दिन सुबह बनाने के लिए जब उसने पैकेट खोला तो ढेर सारे कीड़े रेंगते हुए मिले।कुछ दिन पहले ही कटंगी में मैगी के पैकेट में कीड़े पाए गए थे. इस घटना के संबंध में शिकायत दी गई थी।वही बरगी में मोमोज बनाने का देखा गया. इसमें दुकानदार पैरों से आटा गूंथ रहा था। खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग ना होने से उपभोक्ताओं की जान के साथ खिलवाड़ का खेल लगातार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post