khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur crime : बाइक की हलकी सी टक्कर से युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला , युवक घायल


Jabalpur crime : जबलपुर में हनुमान ताल थाना क्षेत्र में युवक को चाकू मारकर किया घायल--हनुमान ताल थाना अंतर्गत मंडी मदार टेकरी में एक युवक जब अपने घर जा रहा था। तभी उसकी बाइक एक अन्य युवक की बाइक से हलकी टक्कर होने पर युवक आग बबूला हो गया और उसने अपने पास रखे चाकू से युवक पर हमला करके युवक को घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार

सारिक नाम के युवक जो की फोटो स्टूडियो में काम करता है। 10-07-2024 की रात के करीब 9:45 पर वह अपने घर से अपने फोटो स्टूडियो जा रहा था रास्ते में भीड़ होने के कारण मंडी मदार टेकरी के सामने उसकी गाड़ी की एक हलकी सी टक्कर साबिर नामक युवक की गाड़ी से हो गई। साबिर द्वारा गाली गलौज करते हुए सारिक पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे उसकी गर्दन हाथ पैर और पीठ में चाकू से चोट आई है। हनुमान ताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है


Report khushitimes :

Post a Comment

Previous Post Next Post