khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

मासूम बच्चे की हत्या का खुलेगा राज जानें पूरे मामला


सीतापुर: कोतवाली इलाके में सात माह के मासूम के हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बुधवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट आदेश के बाद तहसील प्रशासन की निगरानी में कोतवाली पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मासूम की मौत का राजफाश होने की संभावना है। बताते चले कि नगर के वार्ड कटरा निवासनी कैसर जहां ने अपनी ही देवरानी कैसर जहां पर अपने सात माह के शिशु को मारने का आरोप लगाते हुए 25 मई को कोतवाली में तहरीर दी थी। मृतक मासूम की मां ने आरोप लगाया था कि 21 मई की रात उसकी देवरानी ने 7 माह के मासूम को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवरानी कैसर जहां पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

बीते दिन मोहल्ला कटरा निवासिनी कैसरजहां पत्नी सलीम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि उसका पति लगभग 5 महीने से सऊदी अरब में काम कर रहा है। पीड़िता का आरोप था कि बीते 21 मई की रात को घर की बिजली चली जाने के कारण वह अपने 7 माह के छोटे बच्चे अरहान को लेकर छत पर सो गई थी। कुछ ही दूरी पर उसकी देवरानी जिसका नाम भी कैसरजहां है वह भी कुछ दूरी पर ही लेटी थी। आंख लगने के बाद अचानक से पीड़िता ने अपने बच्चे को पास में न देखकर रोने, चिल्लाने व ढूंढने लगी, पूरा घर छानने के बाद भी उसका बच्चा न मिल सका। इसी बीच बाहर रास्ते में मोहल्ले के चौकीदार ने आवाज देते हुए चिल्लाया कि यहां पर किसका बच्चा सो रहा है? पीड़िता चौकीदार की आवाज सुनते ही घर के बाहर भागी तो देखा था कि उसका बच्चा मोबीन बेकरी वाले के घर के बाहर चबूतरे पर पड़ा था।

पीड़िता का कहना था कि उस वक्त बच्चे में जान ही नहीं थी,साथ ही उसकी जुबान भी बाहर की ओर निकली हुई थी। मां का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद ही देवरानी अपने मायके चली गई। दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने यह आरोप लगाया था कि उसकी अपनी देवरानी से लगभग 2 महीने पहले झगड़ा हुआ था। इस बात को लेकर ही देवरानी ने 7 माह के दूधमुहें बच्चे को मारकर घर के बाहर डाल दिया था। फिलहाल शव को कब्र से खुदवाकर प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी


Post a Comment

Previous Post Next Post